राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी की वाहन चालकों के 72 पदों की रिक्तियां
जिन उम्मीदवारों के पास Light Motor Vehicle licence तथा Heavy Motor Vehicle licence है वे अपना आवेदन 31/08/2020 तक भेज सकते हैं. उम्मीदवार को वाहन चलाने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए .
आवेदन शुल्क: SC/ST के लिए 250 रूपये तथा अन्य श्रेणियों क लिए 400 रूपये !
वेतन:चयनित उम्मीदवार को पहले 2 साल तक 14600/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा इसके बाद के वर्षों में 65900/- प्रतिमाह तक हो जायेगा !
Rajasthan High Court Recruitment-2020 Vacancies for 72 Chauffeur & Drivers
Vacancies details in chart
- Advertisement Reference Number: रा.उ.न्या.जो. / परीक्षा प्रकोष्ठ / वाहन चालक / 2020 / 388
- Department/Company Name: Rajasthan High Court Jodhpur
- Total Vacancies: 72
- Recruitment for: Chauffeurs / Drivers
- Date of Announcement: 22/07/2020
- Date of Apply: 31/07/2020
- Last Date to Apply: 31/08/2020 Till 05:00 pm
- Qualifications: at least 12th
चयन प्रक्रिया:जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जायेंगे उन्हें जॉब टेस्ट तथा रोड साइड मरम्मत परीक्षाओं में शामिल होना. इन परीक्षाओं में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा इसी लिस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा.
आयु सीमा:उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की गई अधिकतम आयु की छूट लागू होगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी.
So apply in ''Rajasthan High Court Recruitment-2020'' today. We wish for a bright future of our visitors.
ConversionConversion EmoticonEmoticon