BPNL Recruitment-2020 / भारतीय पशुपालन निगम 3348 पद

New Job alert 2020 BPNL recruitment 2020
भारतीय पशुपालननिगम लिमिटेडद्वारा स्नातक, 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं
Latest govt jobs notifications / Recruitment for 3348 post at BPNL

BPNL Recruitment-2020

  • विभाग/निगम- BPNL (भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड)
  • कुल पद-3348 पद के नाम- विक्रय प्रबंधक, विक्रय विकास अधिकारी, विक्रय सहायक
  • अंतिम तिथि- 12/09/2020
पशुपालन विभाग भर्ती-2020 से संबंधित 3348 पदों की भर्ती का विवरण
क्र.सं. पदनाम पद सं. आयु सीमा आवेदन फीस वेतन
1. विक्रय प्रबंधक 108 25-45 826 21000
2. विक्रय विकास अधिकारी 540 21-40 708 18000
3. विक्रय सहायक 2700 18-40 590 15000
कुल पद 3348

शैक्षणिक योग्यता / Educational qualification for BPNL Recruitment-2020

विक्रय प्रबंधक भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
विक्रय विकास अधिकारी भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड व संस्था से 12वीं कक्षा उतीर्ण
विक्रय सहायक भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से 10वीं कक्षा उतीर्ण

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती के लिए अन्य शर्तें व योग्यताएँ

  • उपर्युक्त योग्यताओं के साथ-साथ विपणन (Markiting) व फील्ड के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • अभ्यर्थी का मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है ।
  • अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा व उत्तम होना चाहिए ।

पदानुसार कार्य व दायित्व

विक्रय प्रबंधक

  1. जिला स्तर पर पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने व लक्ष्यानुसार निगम के उत्पादन की बिक्री हेतु प्रचार-प्रसार करना ।
  2. जिला स्तर पर निगम के उत्पादन की आपूर्ति के लिए डीलर नियुक्त करना ।
  3. विक्रय विकास अधिकारी की सहायता से प्रतिमाह 3000 गोल्ड दुग्ध धारा कैल्शियम कैन (5 लीटर प्रति कैन) केन की बिक्री सुनिश्चित करना ।

विक्रय विकास अधिकारी

  1. तहसील स्तर पर पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने व लक्ष्यानुसार निगम के उत्पादन की बिक्री हेतु प्रचार-प्रसार करना ।
  2. तहसील स्तर पर निगम के उत्पादन की आपूर्ति के लिए डीलर नियुक्त करना ।
  3. विक्रय सहायक की सहायता से प्रतिमाह 600 गोल्ड दुग्ध धारा कैल्शियम कैन की बिक्री सुनिश्चित करना ।

विक्रय सहायक

  1. उत्पादन बिक्री का आदेश प्राप्त करना तथा उत्पादन को किसानों व पशुपालकों तक पहुंचाना ।
  2. पशुपालक यानी उपभोक्ताओं का 1 लाख तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा जारी करना ।
  3. विक्रय सहायक के चयन के पश्चात घोषणापत्र के साथ नियमानुसार उत्पादन प्राप्ति के लिए निगम में 10000/- रु. राशि जमा करानी होगी । इस राशि की एवज में अभ्यर्थी के पास उत्पाद भेजा जाएगा ।
  4. न्यूनतम प्रतिमाह 120 गोल्ड दुग्ध धारा कैल्शियम कैन की बिक्री करना अनिवार्य है ।
आवेदक अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन Debit Card, Credit Card व Net Banking किसी भी माध्यम से जमा करा सकते हैं ।

Apply online for Job BPNL Recruitment-2020

आवेदन विभाग की वेबसाइट https://pay.bharatiyapashupalan.com/onlinerequirment पर जमा कराना होगा ।
आवेदकों से निवेदन है कि अपना आवेदन भरने से पहले निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति को Download कर नियम व शर्तों को अच्छी तरह पढ़ लेवें ।
Previous
Next Post »