बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत Police Sub-Inspector व Sergeant के 2213 पदों पर रिक्तियां ।
Bihar Police Recruitment notification 2020
Bihar Police recruitment for Police Sub-Inspector and Sergeant
Details of Bihar Police Recruitment 2020
- विभाग का नाम: गृह(आरक्षी) विभाग
- विज्ञापन संख्या: 03/2020
- कुल पद: 2213
- पद का नाम: Sub Inspector and Sergeant
- आवेदन की तिथि: 16/08/2020
- अंतिम तिथि: 24/09/2020
पदनाम,वेतनमान व पदों की संख्या
- पदनाम: पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub Inspector)
- कुल पद: 1998
- वेतनमान: 35400-112400 (Leval-6)
- पदनाम: प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) Sergeant
- कुल पद: 215
- वेतनमान: 35400-112400 (Leval-6)
Apply Online for Bihar Police Recruitment-2020
Apply Online for the Vacancy of Sub Inspector and Sergeant in Bihar Police
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16/08/2020 से प्रारंभ हो जाएगी । आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 24/09/2020 है । आवेदन भरने के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा या आप यहां से भी विभाग की वेबसाइट पर Click करके पहुंच सकते हैं ।
शैक्षणिक योग्यता ( Essential Educational qualification for Bihar Police Recruitment)
दिनाँक 01/08/2020 तक या इसके पूर्व किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
श्रेणीवार आरक्षित पदों की संख्या(Bihar Police Bharti-2020)
श्रेणी | Sub Inspector | Sergeant | Female |
---|---|---|---|
अनुसूचित जाति | 333 | 34 | 139 |
अनुसूचित जनजाति | 17 | 2 | 7 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 387 | 39 | 162 |
पिछड़ा वर्ग | 280 | 26 | 103 |
आर्थिक रूप स कमजोर वर्ग | 199 | 21 | 65 |
पिछड़े वर्गों की महिलाएं | 58 | 7 | - |
अनारक्षित वर्ग(सामान्य) | 724 | 86 | 283 |
कुल पद | 1998 | 215 | 759 |
Application fees for Recruitment of Sub Inspector and Sergeant in Bihar Police
बिहार पुलिस भर्ती-2020 में उक्त पदों की भर्ती हेतु अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित(सामान्य) वर्ग के लिए आवेदन की फीस 700/- रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 400/- रुपये रखी गई है ।
Age limit for Bihar Police Recruitment-2020
बिहार पुलिस भर्ती-2020 में आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है । अधिक जानकारी के लिए विभाग की विज्ञप्ति देखें ।
Bihar Police Vacancy-2020
बिहार पुलिस भर्ती-2020 हेतु आवश्यक निर्देश
आवेदकों से निवेदन है कि अपना आवेदन भरने से पहले BPSSC द्वारा जारी विज्ञप्ति को एक बार अवश्य पढ़ लेवें एवं तदनुसार अपना आवेदन भरें । किसी भी प्रकार की गलत या झूठी सूचना पाये जाने पर आवेदन पत्र रद्द करने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी । विज्ञप्ति Download करें ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon