UPSC Recruitment notification for 24 vacancies of Assistant Professor

UPSC द्वारा Ministry of Health & Family Welfare में Specialist Grade-III Assistant Professor (Neurology) के 24 पदों की भर्ती हेतु Notification जारी किया गया है ।

UPSC Recruitment for Assistant Professor

  • Ministry/Department: Ministry of Health & Family Welfare
  • Advertisement No. 09/2020
  • Vacancy No.20080901122
  • Total Posts: 24
  • Pay scale: Level 11 in the pay matrix (67,700- 2,08,700)
  • Age Limit:40yrs
  • Application Closing Date:10/09/2020

UPSC भर्ती-2020 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती से सम्बंधित विवरण को नीचे गई तालिका में देखें 

UR EWS OBC SC ST PH Total
5 1 9 7 2 1 24

Educational Qualifications for the post for Assistant Professior

UPSC Bharti-2020

भारतीय मेडिकल काउंसिल अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की पहली अनुसूची या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के दूसरे भाग (लाइसेंस योग्यता के अलावा) में शामिल एक मान्यता प्राप्त एम.बी.बी.एस. डिग्री योग्यता। 

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में संबंधित विशेषज्ञ या सुपर स्पेशियलिटी में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में कम से कम तीन साल का अध्यापन अनुभव होना आवश्यक है ।
Doctorate of Medicine (D.M.) अथवा Magister Chirurgiae (M.Ch.) आदि तीन साल की योग्यता भी इस भर्ती हेतु अनुभव में शामिल की गई हैं ।
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित ओर अधिक जानकारी के लिए UPSC द्वारा जारी विज्ञप्ति को अवश्य पढ़ें ।
सभी आवेदकों से अनुरोध है की अपना आवेदन भरने से पहले विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें । विज्ञप्ति देखने के लिये आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करें । विज्ञप्ति देखें !

UPSC Recruitment-2020 for post of Assistant Professor

Apply online for UPSC Recruitment-2020

आवेदन देने की परिक्रिया ऑनलाइन है । आवेदन जमा करने के लिए UPSC की Official Website https://www.upsconline.nic.in पर जाएं अथवा Apply Here पर क्लिक करें जो आपको UPSC की वेबसाइट पर लेकर जाएगा । 
सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें । इसके पश्चात New Registration पर क्लिक करें । यहां आप अपना आवेदन जमा करा सकते हैं । आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंटआउट अवश्य ले लेवें ।
+2 Job आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है !

Previous
Next Post »